Bokaro Groom Murder : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंभरी गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। मृतक की पहचान आकाश गोप (25) के रूप में हुई है। वह शादी के लिए बारात की तैयारी में जूटा था। और उसी दौरान ये घटना घटी।
क्या है घटना
बीते रात जब युवक अपने पिता भोलानाथ गोप के साथ दरवाजे के सामने खड़े होकर बारात जाने को लेकर चर्चा कर रहा था। इस बीच गांव का राजू महतो आया और बकाया पैसा वापस देने के लिए उसे अपने साथ ले गया।
जब राजू महतो के साथ उसके घर पहुंचा, तो पहले से राजू महतो के बेटे अविनाश महतो, सुजीत महतो व धनेश्वर महतो खड़े थे। चारों आरोपियों ने घेर कर चाकू से उसपर अचानक हमला कर दिया।
पूरे शरीर को देखते ही देखते आरोपियों ने चाकू से गोंद डाला। युवक लहूलुहान होकर चिल्लाते हुए नीचे गिर गया। चीख सुनकर पिता भोलानाथ गोप जैसे ही मौके पर पहुंचे, आरोपियों ने चाकू से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया।
आरोपियों की तलाश जारी
गांव वालों के पहुंचने से पहले आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आकाश गोप और भोलानाथ गोप को BGH में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आकाश गोप की मौत हो गई। फ़िलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है।