बोकारो: पिछले दिनों एक शिक्षक ने बालीडीह थाना प्रभारी नूतन मोदी पर मारपीट और नाखून नोचने का आरोप लगाया था।
इसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय डीएसपी को जांच का आदेश दिया था। उस मामले में मुख्यालय डीएसपी ने जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्ट में यह साबित हो गया कि बालीडीह थाना प्रभारी नूतन के ऊपर लगाए गये सारे आरोप बेबुनियाद है।
इसी बात को लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि बालीडीह थाना प्रभारी एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा आवेदक अमानत हुसैन जो पेशे से शिक्षक हैं उनको थाना में बुलाकर मारपीट कर प्रताड़ित करने का मामला अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया।
उक्त मामले पर तुंरत संज्ञान लेते हुए घटित मामले की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक को निदेश दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया।
जांच प्रतिवेदन के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक द्वारा आवेदक अमानत हुसैन के मकदुमपुर स्थित घर जाकर बयान लिया गया तथा वहां उपस्थित अन्य स्वतंत्र साक्षियों का बयान लिया गया है।
आवेदक अमानत हुसैन एवं उनकी पत्नी शबरा बेगम तथा उनके पक्ष के अन्य साथियों ने बताया कि अमानत हुसैन को बालीडीह थाना बुलाकर थाना प्रभारी नुतन मोदी एवं अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा गालीग्लौज कर मारपीट करते हुए पैर का नाखून नोंच लिया गया,जिससे वे काफी घायल और चलने फिरने में असमर्थ हो गये थे।