Bokaro Accident: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन से बालीडीह की ओर ट्रक ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई।
घटना में मृत व्यक्ति की पहचान की जा रही है, जिसे सेक्टर 12 थाना पुलिस ने शव को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया गया।
वही दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को भी पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।