बोकारो में ज्वेलरी शॉप में चोरी

News Update
1 Min Read
#image_title

Theft in Jewelery Shop in Bokaro: बोकारो शहर के Sector 12-C में गुनगुन जवेलर्स (Gungun Jewelers) की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये के गहने पर हाथ साफ कर लिया।

दुकानदार प्रमोद कुमार प्रसाद (Pramod Kumar Prasad) ने कहा कि वे दुकान बंद कर सोने चले गये थे। घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने दी। जब देखा तो शटर के सभी ताले टूटे थे।

लगभग तीस हजार के गहने की चोरी (Theft) हुई है। उन्होंने कहा कि और गहने लॉकर में रखे थे, जो सुरक्षित है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। फॉरेनसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है तथा दुकान से फिंगर प्रिंट लेकर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article