Bokaro Crime News: बोकारो जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली चोरी (Robbery) की घटना सामने आई है। बीती रात तीन चोरों ने पिंडराजोरा बाजार स्थित रिटायर्ड इंजीनियर जगन्नाथ महतो के घर में घुसकर लूटपाट की।
चोरों ने गृहस्वामी की पत्नी से पहले चूड़ी मांगी, फिर गर्भवती बताकर 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर महतो के साथ मारपीट की गई और कीमती सामान लूटकर चोर फरार हो गए।
गर्भवती बताकर पैसे की मांग, फिर हमला
गृहस्वामी की पत्नी अरुणा देवी के मुताबिक, पहले एक व्यक्ति आया और चूड़ी मांगी। इसके बाद दो और लोग आ धमके और गर्भवती होने का नाटक करते हुए 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। जब उनके पति ने पैसा देने से इंकार किया, तो तीनों चोरों ने उन पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
कितने की चोरी हुई, अभी तक स्पष्ट नहीं
हमले के बाद चोरों ने घर के कीमती सामान लूट लिए, लेकिन कितने की चोरी हुई, इसका सही आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है, लेकिन गृहस्वामी की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
पुलिस ने डकैती मानने से किया इनकार
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी अनिकेत कुमार (Aniket Kumar) ने बताया कि यह डकैती नहीं, बल्कि चोरी की घटना है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।