बोकारो : कच्ची सड़क की वजह से पलटा ट्रैक्टर, दो मजदूरों की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: आज सोमवार गोमिया थाना (Gomia Police Station) अंतर्गत तुलबुल पंचायत के बिरसा गांव के पास अचानक एक ट्रैक्टर (Tractor) पलट गया। इस घटनाक्रम में दो मजदूरों की मौत (Death) हो गई।

वही एक मजदूर और ट्रैक्टर का ड्राइवर (Driver) गंभीर रूप से घायल (Injured) है। दोनों मृतक बिरसा गांव के ही रहने वाले हैं।

हादसे के बाद ग्रामीण मुआवजा (Compensation) की मांग को लेकर गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क को तुलबुल के पास जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही गोमिया BDO कपिल कुमार, थाना प्रभारी (Station Incharge) राजेश रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन प्रशासन और ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

वहीं ग्रामीणों को शांत कराते हुए BDO ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य योजनाओं (Plans) का भी लाभ मृतक के परिजनों को दिया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीण सड़क से उठे।

- Advertisement -
sikkim-ad

कच्ची सड़क के कारण हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार बिरसा गांव के राजेश करमाली ट्रैक्टर (Tractor) लेकर दोपहर दो बजे ईट भट्ठा की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर में तीन मजदूर भी सवार थे।

गांव से कुछ दूर जाने के क्रम में कच्ची सड़क होने के कारण ट्रैक्टर का पिछला पहिया मिट्टी में धंस गया और ट्रैक्टर पलट कर करीब 7 फीट नीचे जा गिरा।

जिससे ट्रक (Truck) में सवार मजदूर और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को गोमिया स्थित एक निजी अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

यहां चिकित्सकों (Physicians) ने जांच के बाद बिरसा ग्राम निवासी पचू यादव 30 वर्ष और संजय करमाली 28 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल चालक राजेश करमाली और एक मजदूर विनोद करमाली का इलाज चल रहा है।

Share This Article