बोकारो : झारखंड की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी (Baby Devi) का बुधवार को चंद्रपुरा प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव सरैयाटांड़ में आदिवासी महिलाओं ने संथाली लोकाचार (Santhali Ethos) के तहत लोटा-पानी (Lota Pani) देकर अतिथि के रूप में सम्मान दिया।
मंत्री ने आज यहां झारखंड कल्याण विभाग द्वारा मांझी हाउस कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद सरैयाटांड़ के नायके हड़ाम ज्योतिलाल मांझी एवं मांझी हड़ाम शिवलाल मांझी ने संथाली नियमानुसार भूमिपूजन का शुभारंभ करवाया। मांझी हाउस बनाने में साडे 24.5 लाख रुपए खर्च होंगे।
दिवंगत जगरनाथ महतो के अधूरे कार्य को ले जाना है आगे
शिलान्यास के बाद मंत्री ने कहा कि मेरे पति दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो आदिवासियों के जनकल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। अब उनके अधूरे कार्य को आगे तक ले जाना ही उद्देश्य है।
उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए जनकल्याण का काम करती रहूंगी। यहां के आदिवासी समाज को बैठक के लिए पेड़ के नीचे बैठना पड़ता था, अब मांझी हाउस निर्माण होने से सुविधा होगी।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर मंत्री पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू, जगदीश पांडेय, पूर्व मुखिया भुनेश्वर महतो, राजकिशोर पुरी, रामेश्वर कुमार शर्मा, सोहन लाल मांझी, चतुर मांझी, राहुल हेम्ब्रम, पूनम देवी, रासमुनी देवी, अनिता देवी, प्रियंका हेम्ब्रम और पार्वती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।