बोकारो: रामगढ़ धनबाद नेशनल हाईवे-32 (Ramgarh Dhanbad National Highway-32) पर बोकारो के बारी कोऑपरेटिव मोड़ के पास सोमवार को ऑटो पर डंपर पलट जाने के काऱण ऑटो में सवार दो लोगों की मौत (Death) हो गई।
मृतकों में ऑटो चालक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) उर्फ तेजू और अब्दुल कलाम शामिल हैं। दोनों आजाद नगर के रहने वाले थे।
City DSP ने कहा…
लोगों ने बोकारो रामगढ़ हाईवे पर बारी कोऑपरेटिव (Cooperative) के मोड को मुवाबजे की मांग को लेकर जाम कर दिया गया। मुआवजा के तौर पर 20 लाख रुपए ओर मृतक के पत्नी को नौकरी की मांग की। लोगों ने कहा कि जब तक लिखित नहीं मिलेगा तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा।
वहीं घटनास्थल पर पहुंच कर बोकारो के विधायक बिरांची नारायण (Biranchi Narayan) ने इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है।
City DSP ने कहा कि सुबह सूचना मिली और हमलोग पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को समझा बुझाकर रोड में पड़े मलबे को हटाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, आगे जो भी सरकारी नियम के अनुसार मुवाबजा होगा मृतक के परिजन को दिया जाएगा।