बोकारो: बालीडीह पुलिस ने बुधवार को लोहा चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लोहे का सरिया भी बरामद किया।
लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को लोहे के छड़ और एंगल चुराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बालीडीह थाना अंतर्गत राधा नगर स्थित बीपीसीएल का काम चल रहा है। यहां से लगातार लोहे की छड़ और एंगल चोरी होने की सूचना मिल रही थी।
इसे लेकर संजीत कुमार मंडल ने लिखित आवेदन दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की। अजय कुमार रजक और गौतम कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों बालीडीह थाना अंतर्गत दुलालपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान लोहे का सरिया और एंगल बरामद किया। पुलिस ने 12 एमएम का 24 पीस लोहे का सरिया बरामद किया।