बोकारो में 15 से 18 साल के 1.39 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: तीन जनवरी से देशभर में 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी।

बोकारो जिले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गयी है। जिले में इस आयु वर्ग के एक लाख 39 से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिले के सभी सेशन साइट पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। इस बावत सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को वैक्सिन लगाने को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले कुछ ही दिनों में शुरू की जाएगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल का आई कार्ड भी मान्य किया जा सकता है। इसके लिए सरकार के निर्देश का इंतजार है। कहा जिले के मुख्यालय से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्रखंड़ों के पंचायतों में टीका लगाई जाएगी।

सरकार का जैसा गाइडलाइन आएगा, उसके उसके मुताबिक काम किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article