बोकारो में महिला ने ज़हर खाकर की आत्महत्या, ससुराल वाले फरार

बहन ने कई बार दहेज मांगने से संबंधित सूचना मुझे दी थी, परंतु, मैंने अपने बहनोई को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया था

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बोकारो के सेक्टर- 4 थाना क्षेत्र अंतर्गत क्वार्टर नंबर- 2212 में एक महिला ने ज़हर खाकर खुदखुशी (Suicide) कर ली।

मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। 2017 में मृतका का विवाह हुआ था जिसके बाद से दहेज़ प्रताड़न (Dowry Harassment) का सिलसिला चलने लगा।

दहेज़ मांगने का आरोप

बता दें की मृतका की पहचान रीना देवी (28) के रूप में हुई है। रीना के भाई रितेश कुमार ने बताया कि बहन का विवाह सेक्टर 4/ई के रहने वाले संजय कुमार चौधरी से 2017 में हुआ था।

बहन ने कई बार दहेज मांगने से संबंधित सूचना मुझे दी थी। परंतु, मैंने अपने बहनोई को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया था।

ससुराल वालें निर्दयी

बीती रात रितेश को सुचना मिली की उसकी बहन ने जहर खा लिया। जिसके बाद ससुराल पहुंचा और बहन को तड़पता पाया। रितेश ने कहा कि ससुराल वालों ने उसे अस्पताल भी नहीं पहुंचाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

आनन-फानन में अपनी बहन को बोकारो जनरल अस्पताल के ICU में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों (Physicians) ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ससुराल वाले फरार

इधर मृतका के ससुराल वाले घर में ताला बंद कर फरार हो गए हैं। मृतका के भाई ने मामले की लिखित शिकायत (Written Complaint) देकर सेक्टर 4 थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Share This Article