जमशेदपुर: जिले में ट्रेन से उतरे एक भी व्यक्ति को बगैर कोरोना जांच किए प्लेटफार्म से बाहर नहीं जाने देने का निर्देश है। यहां शनिवार को अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पर उतरी एक महिला यात्री की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सूरत से टाटानगर आई महिला को पुरुलिया होकर बोकारो जाना था, लेकिन महिला मरीज को स्वास्थ्यकर्मियों ने रिपोर्ट के आधार पर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया।
स्टेशन पर इससे पहले 22 सितंबर को ओडिशा निवासी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
दरअसल, कोरोना संक्रमण रोकने की योजना से उपायुक्त के आदेश पर सर्विलांस टीम के स्वास्थ्यकर्मियों एवं शिक्षकों की टीम 23 मार्च से टाटानगर स्टेशन पर तीनों शिफ्ट में ट्रेनों से उतरे यात्रियों की जांच करती है।