बोकारो के क्वार्टर में युवा क्रिकेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रात को जब क्वार्टर के बगल में रहने वाले एक दोस्त ने खाना बनाने के लिए उसे आवाज़ दिया, तो कमरे से कोई जवाब नहीं आया

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 9A क्वार्टर नंबर 477 में बीती रात एक युवा क्रिकेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Youth Cricketer Suicide) कर ली। बता दें कि युवा क्रिकेटर ने बीते दिन में अपने दोस्तों के क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

और चास SDO के साथ मैच प्रैक्टिस भी की थी। जिसके बाद वह अपने क्वार्टर चला गया। रात को जब क्वार्टर के बगल में रहने वाले एक दोस्त ने खाना बनाने के लिए उसे आवाज़ दिया, तो कमरे से कोई जवाब नहीं आया। काफी देर इंतज़ार करने के बाद उसने दरवाज़ा तोड़ा तो युवक को फंदे से झूलता पाया।

शव परिजनों को सौंपा गया

युवक की पहचान बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ निवासी अभय कुमार (21) पिता-शशि भूषण नाग (Shashi Bhushan Nag) के रूप में हुई है। अभय बोकारो में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस भी कर रहा था।

घटना को बाद इसकी सुचना हरला थाना में दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव (Dead Body) को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Share This Article