बोकारो में युवक की दामोदर नदी में डूबने से मौत

उनका कहना है कि युवक का शव पुराना पुल के समीप भंवर में फंस गया था

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : दामोदर नदी (Damodar River) के पुपुनकी घाट में डूबने से एक युवक की मौत (Youth Death) हो गई।

बता दें कि घटना कल की है। काफी कोशिश के बाद स्थानीय मछुआरों ने आज शव को बहार निकाला।

उनका कहना है कि युवक का शव पुराना पुल के समीप भंवर में फंस गया था। जिससे उन्हें शव को धुंडने में परेशानी हो रही थी।

चिड़का जाने के लिए आया था जल लेने

चास बंसीडीह निवासी अभय सिंह का पुत्र बिश्वास उर्फ राजकुमार राज (19) दामोदर नदी के पुपुनकी घाट में डूब गया।

वह चिड़का पर जलार्पण करने के लिए यहां जल उठाने आया था। और उसके साथ उसके दोस्त भी थे। लेकिन कोई उसे बचा ना सका।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article