बोकारो में छठ घाट की साफ सफाई के दौरान युवक की मौत

घटनास्थल पर मौजूद संस्था के लोग आनन फानन उसे गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: बेरमो अनुमंडल गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत अंतर्गत खुदगड्ढा गांव के तालाब की सफाई के दौरान हादसे (Accidents During Pond Cleaning) में गुरुवार को युवक की मौत (Death) हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद संस्था के लोग आनन फानन उसे गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए।

चोट लगने के कारण वह वहीं पर गिर गया

बताया जाता है कि बोकारो के एक संस्था के द्वारा खुदगड्ढा ग्राम स्थित एक तालाब की सफाई JCB मशीन से की जा रही थी। इस दौरान जेसीबी का बकेट घूम जाने के कारण बगल में खड़े युवक अजय कुमार प्रजापति (35) उसकी चपेट में आ गया।

बकेट से चोट लगने के कारण वह वहीं पर गिर गया। वहां मौजूद संस्था के लोग एवं ग्रामीणों ने उसे कार में लेकर गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

गोमियां थाना पुलिस अपने दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल (Tenughat Sub-Divisional Hospital) भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article