Bokaro News: बोकारो (Bokaro) जिले में 34 वें उपायुक्त के रूप में जाधव विजया नारायण राव ने मंगलवार को निवर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Kuldeep Chaudhary) से प्रभार ग्रहण किया।
नए उपायुक्त ने पदभार लेने के बाद जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास के लिए किए जाने वाली कार्यो की गति में निरंतरता बनाए रखने मे सहयोग की अपेक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि बोकारो की जनता का विश्वास, उम्मीद एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने मे जिला प्रशासन पूर्ण प्रयास करेगा।
सभी कार्यालय के कर्मचारी एक परिवार की तरह है, इस परिवार को चलाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। वहीं उपायुक्त का प्रभार सौपने के बाद निवर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा की सेवा के दौरान पदाधिकारियों का पदस्थापन एवं स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। यही सेवा की खूबसूरती दर्शित करता है।
इस प्रक्रिया में हम अपने सेवा के दौरान सरकारी योजनाओं से आमजनों को जोड़ने का कार्य करते हैं।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्ति श्रीजी, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, D P L R Maneka, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, नज़ारत उप समाहर्ता कुमार कनिष्क, जिला शिक्षा अधीक्षक Noor Alam समेत जिला के कई अधिकारी एवं समाहरणालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।