करंट की चपेट में आकर गई कॉन्ट्रैक्ट बिजली कर्मचारी की जान, 11000 हाई वोल्टेज…

सुबह में अराजू में जिओ टॉवर के लिए सामने के पोल पर चढ़कर ट्रांसफॉर्मर में काम रहा था। इसी बीच खुदीबेड़ा सब-स्टेशन से बिजली चालू कर दी गई और वह इसकी चपेट के आकर झुलस कर गिर गया।

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : शुक्रवार की सुबह कसमार थाना के करमा गांव के कॉन्ट्रैक्ट बिजली कर्मचारी कुर्बान अंसारी की जान जरीडीह थानाक्षेत्र के अराजू गांव में हो गया। वह 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया।

काम करते समय अचानक चालू हो गई बिजली

बताया जाता है कि कुर्बान सुबह में अराजू में जिओ टॉवर के लिए सामने के पोल पर चढ़कर ट्रांसफॉर्मर में काम रहा था। इसी बीच खुदीबेड़ा सब-स्टेशन से बिजली चालू कर दी गई और वह इसकी चपेट के आकर झुलस कर गिर गया।

घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मी व मृतकर्मी कुर्बान अंसारी के घरवाले भी पहुंचे। घटना के बाद ग्रामीण उसे जरीडीह रेफरल अस्पताल भी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। काम करते समय शटडाउन हुआ था कि नहीं, इस बात की जांच की जा रही है।

Share This Article