बोकारो के श्याम ने एकतरफा प्यार में दी जान, मोबाईल फोन से खुलेंगे कई राज

Digital News
2 Min Read

बोकारो: सेक्टर आठ-डी स्कूल (Sector VIII-D School) में दंग करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक (Young Man) ने अपनी प्रेमिका (Girlfriend) से वीडियो कॉल (Video Call) पर बात करते हुए फांसी लगा ली।

युवक की शिनाख्त सेक्टर-8 स्लम एरिया निवासी श्याम कुमार के रूप में हुई है। वह जोमैटो कंपनी (Zomato Company) में डिलिवरी ब्यॉय (Delivery Boy) था।

इस घटना के बाद से उसके घर में चीखपुकार मची हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक के वीडियो कॉल पर दूसरी तरफ युवती जुड़ी थी।

युवती ने रोकने का किया था प्रयास

पुलिस की जांच पता चला है कि वीडियो कॉल पर जब युवक फांसी लगा रहा था तो कॉल पर बात कर रही युवती ने उसे रोकने का प्रयास किया था।

जब बात न बनी तो युवती ने पुलिस के साथ मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। युवती की सूचना पर पुलिस परिजनों के साथ स्कूल पहुंची, तो वह स्कूल में केबल वायर को गर्दन में लपेट कर फंदे से लटक रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

तत्काल उसे फंदे से उतारा गया। तबतक उसकी सांसें टूट गई थीं। पुलिस ने युवक के फोन को जब्त कर लिया है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार (Inspector Santosh Kumar) ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या (Suicide) का मामला है।

Share This Article