बोकारो: बोकारो जिला अधिवक्ता संघ की सदस्य अधिवक्ता का निधन (Advocate’s Death) हो गया। बता दें कि वे 2 माह पहले ही बोकारो में इनरोल हुईं थी।
महिला का नाम सीमा कुमारी (Seema Kumari) था जिनका निधन उनके बोकारो स्थित आवास पर हो गया।
सीमा अविवाहित थी। सीमा के निधन पर इंडियन एसोसियेशन ऑफ़ लॉयर्स (Indian Association of Lawyers) की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।