धनबाद : सिंगड़ा बस्ती की रहनेवाली एक विवाहिता ने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर बोकारो जिला के जफर अंसारी, खलील अंसारी व एक महिला पर मारपीट व छेड़खानी (molested) करने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में विवाहिता ने लिखा है कि सुबह वह अपने घर में खाना बना रही थी।
इसी दौरान दो युवक बोकारो जिला के कुम्हरी निवासी जफर अंसारी (Kumhari resident Zafar Ansari) एवं चास भवानीपुर निवासी खलील अंसारी मुझे अकेला देख मेरे घर में घुसे एवं मेरे साथ गलत हरकत करने लगे।
तीनों ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की
जब मैं चिल्लाने लगी तो मेरे पति जो बगीचा में काम कर रहे थे, दौड़कर आए और उसे बचाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने उन लोगों ने उसके पति के साथ भी मारपीट किया। इसी दौरान पड़ोस की एक महिला उसके घर आई और उन तीनों ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
मामले की जांच कर रही है महुदा पुलिस
ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को पकड़कर महुदा पुलिस (Mahuda Police) को सूचना दी गई। इधर, महुदा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की व आरोपियों को पकड़कर थाना लाई।
इसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र (Baghmara Health Center) भेजा गया। इस संबंध में महुदा पुलिस महिला के आवेदन की जांच-पड़ताल कर रही है।