रामगढ़: कुज्जू ओपी (Kujju OP) क्षेत्र में बोंगाबार बाईपास सड़क (Bongabar Bypass Road) के पास सोमवार देर रात बोलेरो (Bolero) एवं कंटेनर में टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बाईपास रोड (Bypass Road) पर मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिससे सड़क को वनवे कर दिया गया था।
घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया
इसी दौरान बोलेरो और कंटेनर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बलसागरा पतरवा निवासी रूपलाल महतो (50) और देवकी महतो (52 ) की मौत हो गई।
चालक दीपक महतो, कृणाल कुमार, राजदीप कुमार घायल (Injured) हो गए। घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।