गुमला में बिजली के पोल से टकराई बोलेरो, चालक की मौत

News Alert
1 Min Read

गुमला: Simdega-Khunti State Highway (सिमडेगा-खूंटी स्टेट हाइवे) पर कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत टुरुण्डू गांव के समीप शुक्रवार को दिन के लगभग डेढ़ बजे सफेद रंग की एक बोलेरो गाड़ी (JH-01BJ-2625) अनियंत्रित होकर बिजली के एक खम्भे से जा टकराई, (Gumla Bolero collides) जिसमें चालक अमर सिलास बरला (25) निवासी टुरुण्डू टिंगटोली की Death (मौत) घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना की खबर लगते ही कामडारा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव को थाना ले गई। शव (Dead Body) का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा।

Share This Article