देवघर में पेड़ से टकराई बोलेरो, 8 घायल

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: सारठ-पालोजोरी मुख्य पथ (Sarath-Palojori Main Road) पर लोधरा मोड़ के समीप सोमवार को पालोजोरी की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त (damaged) हो गया। वही वाहन पर सवार चालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक स्टेयरिंग में दब कर बेहोश हो गया।

स्थानीय लोगों ने गाड़ी में फंसे चालक (Driver) को बाहर निकाला। अन्य घायलों को भी गाड़ी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर थाना से एसआइ गुलाम गोस हुस्सामी, एएसआइ विशम्भर विश्वकर्मा, सरफुद्दीन अंसारी आदि ने मौके पर घटना की छानबीन की।

पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया

वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को CHC भेजा। पालाजोरी विकास विद्यालय के प्रिंसिपल कृष्ण मुरारी राय उधर से गुजर रहे थे।

उन्होंने भी इंसानियत का परिचय देते हुए अपने वाहन से घायलों को CHC पहुंचाया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रेफर किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि ये लोग एक मामले में पंचायती करने नोनीहाट गए थे। वहां से वापस लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ।

इस घटना में फुदनीसार गांव निवासी रूपा देवी, शंकर राणा, मोहनलाल राणा, प्रदीप राणा, बहादुर गांव निवासी राकेश मंडल, दुमदुमी गांव निवासी प्रदीप यादव व बगजोरिया गांव निवासी सोनाचंद्र राणा घायल हुए हैं।

Share This Article