रांची से चोरी की गई बोलेरो चतरा से बरामद, दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची स्थित रिम्स से चोरी की गई बोलेरो को बरियातू थाने की पुलिस ने चतरा से बरामद कर लिया है।

इस मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में चतरा के टंडवा निवासी सोनू साव और अभिषेक यादव उर्फ पिंटू यादव शामिल है।

बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि बीते दो नवंबर को बोलेरो (जेएच 09एन5012) को रिम्स से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी।

इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अवर निरीक्षक मारुत नंदन के नेतृत्व और तकनीकी शाखा के सहयोग से मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को चतरा जिले के टंडवा से गिरफ्तार किया गया।

साथ ही चोरी की गई बोलेरो को भी बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी टीम में विक्रमादित्य पांडेय, अजीत कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article