Actor Govinda’s condition improves :बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को आज सुबह पैर में गोली लगने की खबर सुनते ही फैंस काफी परेशान हो गए। तो अब गोविंदा के फैंस के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है।
एक्टर के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा अब खतरे से बाहर है और डॉक्टर ने उनके घुटने से गोली निकाल दी है। वहीं गोविंदा ने भी एक ऑडियो क्लिप जारी कर फैंस को उनकी दुआओं को लिए थैंक्यू कहा।
उन्होंने कहा, ”नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा। आप सब लोगों का आशीर्वाद या मां बाप का आशीर्वाद या गुरु की कृपा की वजह से गोली लगी थी पर वह निकल गयी है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां पर डॉक्टर का और आप सब लोगों की प्रार्थना के लिए। आप लोगों का धन्यवाद।”
कोलकाता जाने के लिए घर से निकल रहे थे एक्टर
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि एक्टर की हालत अभी ठीक है। अस्पताल में उनके साथ उनकी बेटी टीना है और पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता से मुंबई आ रही है।
वहीं, उनके मैनेजर ने बताया कि, सुबह 6 बजे हमें शो के लिए कोलकाता जाना था और मैं एयरपोर्ट पहुंच चुका था। गोविंदा जी अपने घर से निकलने वाले थे और तभी ये हादसा हुआ। हालांकि भगवान की कृपा से उन्हें सिर्फ पैर में चोट लगी और कुछ सीरियस नहीं हुआ।