ED ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भेजा समन, ऑनलाइन गेमिंग केस में…

News Aroma Media
2 Min Read

ED Summons Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस (Mahadev Online Gaming Case) में ED का समन मिला है। बता दें कि उन्हें 6 अक्टूबर को पेश होने का नोटिस मिला है।

एक्टर रणबीर के अलावा और भी बहुत सारे लोगों को महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस (Mahadev Online Gaming Case) में समन मिलने की संभावना है।

ED ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भेजा समन, ऑनलाइन गेमिंग केस में…-ED sent summons to Bollywood actor Ranbir Kapoor in online gaming case…

क्यों किया रणबीर कपूर को समन

रणबीर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले (Ranbir Mahadev Online Gaming App Cases) में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे।

हवाला के जरिए उनपर कलाकारों को पैसे देने का आरोप है। इसी मामले में ED रणबीर से 6 अक्टूबर को पूछताछ करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भेजा समन, ऑनलाइन गेमिंग केस में…-ED sent summons to Bollywood actor Ranbir Kapoor in online gaming case…

इन सितारों को भी मिल सकता है नोटिस?

पिछले महीने ED ने मुंबई, कोलकाता और भोपाल में छापेमारी (Raid) कर 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। कुल 39 जगहों पर छापेमारी हुई।

इस मामले में और भी कई सितारे ED के रडार पर हैं, जिनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित, कृति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक शामिल हैं।

इन सितारों से भी जल्द ही पूछताछ होगी। शादी में Perform करने के लिए जो Payment मिली थी उस बारे में पूछताछ की जाएगी।

ED ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भेजा समन, ऑनलाइन गेमिंग केस में…-ED sent summons to Bollywood actor Ranbir Kapoor in online gaming case…

कौन है असल आरोपी सौरभ चंद्राकर?

बता दें, सौरभ चंद्राकर का ताल्लुक छत्तीसगढ़ से है। वो Online Betting App चलाता है। फरवरी 2023 में उसने शादी रचाई थी। अपनी शादी में उसने तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे। उसकी ये शादी दुबई में हुई थी, जिसमें उसने कई बॉलीवुड सितारों को Perform करने के लिए बुलाया था।

बता दें, ED ने जब महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Online Betting App) की जांच शुरू की थी तो 5000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की बात सामने आई थी। जांच में 14 बॉलीवुड सितारों के भी नाम थे। अब उसी मामले में रणबीर कपूर को भी समन जारी हुआ है और उनसे पूछताछ भी की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply