Randeep Hooda Married Soon: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी जल्द शादी (Randeep Hooda Married Soon) के बंधन में बंधने वाले है। रणदीप अपनी 10 साल छोटी गर्लफ्रेंड से इसी महीनें शादी करने वाले है।
इस बात की जानकारी खुद रणदीप ने X पर पोस्ट शेयर कर दी। रणदीप 29 नवंबर को शादी करेंगे। शादी और सभी रस्में मणिपुर में निभाई जाएँगी।
47 साल के रणदीप 10 साल छोटी लिन से करीब 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में दोनों को एक पब्लिक फंक्शन (Public Function) में भी एक साथ देखा गया था।
अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Girlfriend Lynn Laishram) 29 नवंबर को मणिपुर में शादी करने वाले हैं। कपल मणिपुर की परंपरा के मुताबिक मणिपुरी पोशाक पहनकर शादी करेंगे।
मैरी कॉम और रंगून जैसी फिल्मों का भी अभिनय किया
इसके बाद एक्टर रणदीप हुड्डा मुंबई में एक ग्रेंड रिसेप्शन (Grand Reception) देंगे। इस रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल होने वाले हैं।
रणदीप हुड्डा की गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lynn Laishram) एक्ट्रेस और मॉडल हैं और उन्होंने 2007 में रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद लिन मैरी कॉम और रंगून (Mary Kom and Rangoon) जैसी फिल्मों का भी अभिनय किया। हाल ही में रिलीज हुई Netflix की फिल्म जाने जां में भी लिन करीना कपूर के साथ नजर आई।