बॉलीवुड एक्टर ने हिमालय में कराया न्यूड फोटोशूट, चरवाहे से…

इस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में विद्युत जामवाल न्यूड नजर आ रहे हैं। एक फोटो में वह जंगल में नदी के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं तो दूसरी फोटो में वह नदी में नहाते नजर आ रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Vidhyut Jamwal Nude Photoshoot:  एक साल पहले एक्टर रणवीर सिंह का Nude Photoshoot  काफी चर्चा में रहा था। इसके बाद एक्टर विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तीन न्यूड तस्वीरें शेयर की हैं।

Instagram पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में विद्युत जामवाल न्यूड (Nude ) नजर आ रहे हैं। एक फोटो में वह जंगल में नदी के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं तो दूसरी फोटो में वह नदी में नहाते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर ने हिमालय में कराया न्यूड फोटोशूट, चरवाहे से... - Bollywood actor got nude photoshoot done in Himalayas, met shepherd...

विद्युत ने एक बड़ा सा कैप्शन भी लिखा

एक फोटो में विद्युत जामवाल चाय बनाते नजर आ रहे हैं। विद्युत ने बताया कि उनकी तस्वीरें एक स्थानीय चरवाहे मोहर सिंह ने ली थीं। उनकी फोटो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। उनकी तस्वीरों को पांच लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

इन तस्वीरों के साथ विद्युत ने एक बड़ा सा कैप्शन (Caption) भी लिखा है कि हिमालय मेरा आश्रय स्थल है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पिछले 14 साल से ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, “हर साल 7 से 10 दिन अकेले बिताना हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। मैं अपने आराम क्षेत्र के बाहर सबसे अधिक आरामदायक हूं और मैं प्रकृति की प्राकृतिक आवृत्तियों के साथ तालमेल बिठाता हूं।”

- Advertisement -
sikkim-ad

Vबॉलीवुड एक्टर ने हिमालय में कराया न्यूड फोटोशूट, चरवाहे से... - Bollywood actor got nude photoshoot done in Himalayas, met shepherd...

उन्होंने लिखा, “यह वह जगह है, जहां मैं वह ऊर्जा उत्पन्न करता हूं, जिसकी मुझे घर वापस आने पर आवश्यकता होती है। यही वह जगह है, जहां मैं अपने जीवन में एक नए अध्याय का अनुभव करने के लिए तैयार होता हूं। मैं अब अपने अगले अध्याय के लिए तैयार और उत्साहित हूं।”

उन्होंने अपनी फिल्म क्रैक (Crack) के रिलीज होने की भी घोषणा की कि 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share This Article