Actress Hina Khan’s emotional post: एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त कैंसर से जंग लड़ रही है। इसी बीच उन्होंने एक बेहद ही इमोशनल और मोटिवेशनल पोस्ट अपने फैंस के साथ शेयर किया है। दरअसल एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी आखरी बची हुई आंखों की एक पलक की तस्वीर पोस्ट की है।
हिना ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, जानना चाहते हैं, इस वक्त मेरे मोटिवेशन का सोर्स क्या है? कभी मेरी आंखों को सजाने वाली ढेर सारी मेरी जेनेटिकली लंबी पलकों के साथ रही यह बहादुर, अकेली सिपाही मेरी आखिरी खड़ी पलक सारी कठिनाइयों से लड़कर मेरे साथ खड़ी है।
कीमो की लास्ट साइकल के करीब हूं तो यह आखिरी पलक मेरा मोटिवेशन है। हम आखिरी तक इसे भी देखेंगे। इंशाअल्ला हम जरूर देखेंगे।
हिना ने साथ में लिखा है, मैंने एक दशक या असल में इससे ज्यादा समय से नकली आईलिड्स नहीं लगाई हैं पर अब अपने शूट्स के लिए लगानी पड़ती हैं। कोई ना। सब ठीक हो जाना है। दुआ।