इजरायल-हमास की जंग में इजरायल के साथ खुलकर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना, कहा…

News Aroma Media
2 Min Read

Kangana Ranaut in Israel Embassy : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अंदाज़ से कौन परिचित नहीं है। कंगना हर मुद्दे पर अपना पक्ष खुलकर रखती हैं। कंगना रनौत ने इजरायल और हमास की लड़ाई (Israel and Hamas War) में इजरायल का साथ दिया है।

इजरायल-हमास की जंग में इजरायल के साथ खुलकर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना, कहा…-Bollywood actress Kangana came openly with Israel in Israel-Hamas war, said…

कंगना का सपोर्ट, इजरायल को

एक्ट्रेस दिल्ली में इजरायल के राजदूत से मिलीं। कंगना ने इस्लामिक आतंकवाद (Islamic terrorism) का विरोध किया है। इस मीटिंग की फोटो कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

कैप्शन में उन्होंने लिखा- आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी (Israeli Embassy) आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं।

”जिस प्रकार से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा। उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस (Self-Reliant Fighter Aircraft Tejas) के बारे में चर्चा की। ”

- Advertisement -
sikkim-ad

इजरायल-हमास की जंग में इजरायल के साथ खुलकर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना, कहा…-Bollywood actress Kangana came openly with Israel in Israel-Hamas war, said…

आतंकी है हमास

कुछ दिन पहले भी कगंना रनौत ने इजरायल के सपोर्ट में आवाज उठाई थी। Actress ने हमास के लोगों को आतंकी बताया था। कंगना ने पोस्ट में लिखा था- ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिख रही इजरायली महिलाओं (Israeli Women) की तस्वीरों को देखकर दिल ना टूटे और डर ना लगे। आतंकी उनकी लाशों के साथ Rape तक कर रहे हैं।

एक इजराइल की महिला सैनिक की बॉडी को Naked घुमाया जा रहा है।ये देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत (Honorable Death) का हकदार है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply