Kangana Ranaut Loksabha Election : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में चंडीगढ़ से BJP टिकिट को लेकर Bollywood अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के दावेदारी के चर्चे हैं।
सूत्रों के अनुसार इस बार भी चंडीगढ़ से भाजपा बाहरी प्रत्याशी को उतारने की तैयारी है। इस बारे में BJP ने सर्वे कर इस बारे में कंगना को बता दिया है।
जिसके चलते कंगना ने Chandigarh में आवास भी ले लिया है। फिलहाल भाजपा से यहां बॉलीवुड एक्ट्रैस किरण खेर (Kirron Kher) सांसद हैं।
इस बारे में भाजपा हाईकमान अंतिम फैसला लेगा
सूत्रों के अनुसार BJP ने स्थानीय नेताओं में से उम्मीदवार चुनने के लिए भी एक सर्वे करवाया था लेकिन आपसी कलह के कारण भाजपा कोई Risk नहीं लेना चाहती।
चंडीगढ़ संसदीय सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनने के लिए Chandigarh University के मालिक भी सक्रिय हुए थे लेकिन उन पर सहमति नहीं बनी। अब Kangana Ranaut के नाम की चर्चाएं चल रही हैं हालांकि, भाजपा हाईकमान ही इस बारे में अंतिम फैसला लेगा।
कंगना ने दिए चुनाव लड़ने के संकेत
BJP कंगना रनौत के जरिए चंडीगढ़ में रहने वाले हिमाचली वोटों को साधना चाहती है। Chandigarh में बड़ी संख्या में हिमाचल के लोग रहते हैं।
कंगना मूलरूप से Himachal के मंडी जिला निवासी हैं।
कंगना रनौत की पढ़ाई चंडीगढ़ में हुई है। वह यहां के Sector-15 के DAV School से Passout हैं। इससे पहले कंगना ने 4 नवंबर को चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे।
कंगना पहुंची गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका
कंगना मूवी तेजस (Tejas) की Release के बाद गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर पहुंची थी। उन्होंने Media से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा था कि अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। तब उनके हिमाचल के मंडी सीट से चुनाव मैदान में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे।