Actress Nushrat Bharucha Trapped in Israel: एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Actress Nushrat Bharucha) इजराइल फंस गई थीं जिसके कारण उनके परिजन और फेंस काफी बेचैन हो गये थे।
उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस को लेकर बड़ा Update सामने आ रहा है कि वो इंडिया वापस आ चुकी हैं, वो भी सुरक्षित।
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा लौटी भारत
सोशल मीडिया पर उनका एयरपोर्ट से वीडियो भी सामने आया है। एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने आई थी कि जंग के बीच अचानक से उनसे संपर्क टूट गया था लेकिन एंबेसी (Embassy) की मदद से उनसे संपर्क किया जा सका और वो भारत वापस लौट पाई हैं।
एक्ट्रेस को कनेक्टिंग फ्लाइट से इंडिया वापस आना पड़ा। इजराइल और फिलिस्तीन की जंग के बीच उन्हें डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिल रही थी। इसलिए, अब वो कनेक्टिंग फ्लाइट (Connecting flight) भारत वापस आई हैं।
बता दें कि हमास ने इजराइल पर शनिवार को हमला किया है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे। इस हमले में काफी लोगों ने अपनी जान गवां दी है और बहुत घायल भी हैं।
इजराइल में फंस गई थीं नुसरत
नुसरत भरुचा की टीम के एक सदस्य के हवाले से बताया जा रहा था कि नुसरत भरुचा इजराइल में फंसी हुई थीं। वो वहां हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Haifa International Film Festival) में हिस्सा लेने के लिए गई थीं।
टीम के सदस्य की ओर से दिए गए मैसेज के अनुसार आखिरी बार Actress से बीते दिन दोपहर 12:30 बजे संपर्क हुआ था। इस दौरान पता चला था कि वो एक बेसमेंट में थीं और ठीक थीं।