बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को फिर हुआ प्यार!, इस शख्स को कर रही हैं डेट

News Aroma Media
4 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे हुए अब 2 साल से अधिक वक्त हो गया है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Death) के बाद से ही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) काफी लो प्रोफाइल रहती हैं।

पहले तो रिया ने सोशल मीडिया (Social Media) पर और पब्लिक अपीरियंस से ही दूरी बना ली थी लेकिन अब धीरे-धीरे रिया की अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस लौट रही है।

वहीं अब खबर सामने आई है कि रिया को उनका नया लाइफ पार्टनर (Life Partner) भी मिल गया है। बताया जा रहा है कि रिया, सुशांत अब सुशांत की यादों को भुला कर आगे बढ़ गई हैं और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) से जुड़े एक शख्स को ही डेट (Date) कर रही हैं।

Rhea Chakraborty

- Advertisement -
sikkim-ad

बंटी सजदेह को कर रही है रिया चक्रवर्ती डेट

हिंदुस्तान टाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती, बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) को डेट कर रही हैं। एचटी ने अपने कंफर्म रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया है कि दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते थे, लेकिन कुछ वक्त पहले ही रिलेशनशिप (Relationship) में आए हैं।

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘दोनों को साथ में देखकर काफी अच्छा लगता है, वो खुश हैं। बीते कुछ वक्त में रिया के साथ जो भी हुआ, बंटी ने उसे हमेशा सपोर्ट किया।

बंटी हमेशा रिया के साथ था, जब हालात काफी बुरे थे। बंटी और रिया अब साथ में हैं और इस बात को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं।’

Rhea Chakraborty

कौन हैं बंटी सजदेह

बंटी सजदेह, फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) के भाई और एक रिएलिटी स्टार (Reality Star) हैं। यही नहीं बंटी मशहूर सिलेब्रिटी और स्पोर्ट्स मैनेजर कंपनी कॉर्नर स्टोन (Corner Stone) के CEO हैं।

इसके साथ ही बंटी, सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail khan) की पत्नी सीमा सचदेव के भाई हैं। बता दें कि बंटी, तलाकशुदा (Divorced) हैं और उनकी पहली शादी 2009 में गर्लफ्रेंड अंबिका के साथ हुई थी।

हालांकि ये शादी लंबी नहीं टिक सकी। वहीं इसके बाद बंटी का नाम सुष्मिता सेन (Susmita Sen), दीया मिर्जा (Diya Mirza) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के साथ भी जुड़ चुका है।

कहा जाता है कि बंटी और सोनक्षी भी साल 2012 के आस पास से साथ में थे। हालांकि कभी भी इस पर किसी ने भी ऑफिशियल टिप्पणी नहीं की।

Rhea Chakraborty

ड्रग्स मामले में हुई थी रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कहा था तो दिवंगत अभिनेता के परिवार ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

वहीं रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल (Troll) किया गया था। सुशांत के निधन के बाद रिया सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं और उन्होंने किसी से भी मिलना छोड़ दिया था।

वहीं कुछ वक्त पहले ही वो सोशल मीडिया पर धीरे- धीरे एक्टिव हो रही हैं। वहीं रिया सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए भी पोस्ट करती रहती हैं।Rhea Chakraborty

 

याद दिला दें कि रिया को सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस (Drugs Case) में सितंबर 2020 को गिरफ्तार (Arrest) किया गया था।

वहीं गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद उन्हें बम्बई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने जमानत दे दी थी। और अब रिया उन बुरे दिनों को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।

Share This Article