Bollywood Actress Somi Ali: बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली (Somi Ali) ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। सोनी ने एक साक्षात्कार में कहा कि आज सलमान (Salman ) जिस हालात से गुजर रहे हैं।
मैं अपने दुश्मन के साथ भी ऐसा होते हुए नहीं देखना चाहती। मेरी दुआएं उनके साथ हैं। मैं ऐसा किसी के साथ होने की उम्मीद नहीं कर सकती, चाहे वो मेरा पड़ोसी हो, शाहरुख खान हो या फिर सलमान।
Somi Ali पहली बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ 1993 की फिल्म कृष्ण अवतार में नजर आई थीं, लेकिन वह अपनी फिल्मों से ज्यादा सलमान खान संग रिश्ते चलते लाइमलाइट में रहीं। जब भाईजान से Brakeup हुआ, तो बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका चली गईं।
कोई भी परफेक्ट नहीं…
सोमी अली कहती हैं, मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनका परिवार इतनी तकलीफों से गुजरे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं जब मुझे और मेरी मां को घटना के बारे में पता चला, तो हम हैरान रह गए। हम दुआ करते हैं कि सलमान को कोई नुकसान न पहुंचे।
सोमी ने 90 के दौर में Bollywood की कुछ मशहूर फिल्मों में काम किया था। वे अब सिनेमा से दूर घरेलू हिंसा और मानव तस्करी को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं।
वे कहती हैं कि आज भी मैं गलतियां करती हूं। आप भी गलतियां करते हैं। जब तक हम जिंदा हैं, गलतियां करते रहते हैं। यह मानवीय स्वभाव है। कोई भी परफेक्ट नहीं है।
सलमान खान के काले हिरण मामले (Black Deer Case) पर सोमी अली कहती है कि मैं शिकार को Sports के रूप में सपोर्ट नहीं करती, लेकिन यह घटना सालों पहले घटी थी। वे 1998 में काफी जवान थे। मैं बिश्नोई समाज के मुखिया से अनुरोध करती हूं कि वे इसे भुला दें और आगे बढ़ें।
अगर उन्होंने गलती की है, तो मैं सलमान ओर से माफी मांगती हूं। किसी की जिंदगी लेना स्वीकार नहीं किया जा सकता, फिर वह सलमान हो या कोई आम नागरिक।
Somi Sli ने आखिर में बिश्नोई समाज से कहा कि Salman Khan को मारकर काले हिरण को वापस नहीं लाया जा सकता। मेरे साथ जो हुआ, उसे बदला नहीं जा सकता। मैं खुद के साथ खुश हूं।