मुंबई: Bollywood एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक (Heart Attack) आया। इस बात की जानकारी Actress ने खुद ने गुरुवार को Instagram पर Post कर दी।
उन्होंने अपने Post में बताया कि उन्हें हाल ही में हार्ट अटैक आया है। और अब उनकी Angioplasty हो चुकी है। सुष्मिता के हार्ट में अब स्टेंट डाला गया है।
एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर Share की है.।सुष्मिता के इस Post के बाद अब कई लोग उनकी सेहत जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
इमोशनल कैप्शन के साथ पोस्ट की तस्वीर
सुष्मिता सेन ने अपनी एक Photo शेयर करते हुए लिखा, ‘शोना, अपने दिल को हमेशा खुश और Powerful रखना, और देखना जब भी तुम्हें इसकी जरूरत होगी, ये तुम्हारा साथ देगा।
कुछ दिनों पहले मुझे हार्ट अटैक आया… Angioplasty हो गई है.. स्टेंट डल गया है… और सबसे जरूरी बात, मेरे Cardiologist ने भी ये बात पुष्ट कर दी है कि ‘मेरा दिल बहुत बड़ा है।’
समय पर मदद करने वालों का किया शुक्रिया
एक्ट्रेस (Actress) ने अपने Post में आगे लिखा, ‘समय पर मदद करने और मेरा साथ देने के लिए बहुत सारे लोगों का शुक्रिया करना है। जल्द ही दूसरे Post में वो भी करूंगी।
ये Post मैंने सिर्फ इसलिए की है ताकि मेरे शुभचिंतकों (Well Wishers) को अच्छी खबर मिल सके कि सब ठीक है और मैं थोड़ी सी और जिंदगी के लिए तैयार हूं।
आप सभी को मेरा प्यार।’ सुष्मिता ने जिस जिंदादिली से अपने Heart Attack की खबर को शेयर किया है, वो काबिले तारीफ है। इस पोस्ट के बाद उन्हें कई लोग जल्द से ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं।
पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी है सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पूर्व मिस यूनीवर्स (Miss Universe) हैं और सिंगल मदर हैं। उन्होंने दो बेटियों रेने को साल 2000 में और Alisha को 2010 में गोद लिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों Disney Hot Star Plus की Series ‘आर्या 3’ की शूटिंग में बिजी हैं।