Bollywood actress Twinkle Khanna: एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने कुछ वक्त पहले अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी। उन्होंने 48 की उम्र में यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ने का फैसला किया।
एक्ट्रेस ने University of London के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज (Goldsmiths College) में दाखिला लेकर फिक्शन राइटिंग की पढ़ाई की। ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब वो यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कोशिश कर रही थीं तब उनके बेटे आरव भी विदेश में एडमिशन की कोशिश में थे। ऐसे में उन्हें एक बात की टेंशन थी। उन्होंने ये भी बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने अलग-अलग उम्र के लोगों से दोस्ती की।
उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बताया कि जब वो University में एडमिशन के लिए कोशिश कर रही थीं तब उनके बेटे आरव भी विदेश में एडमिशन की कोशिश में थे।
उन्होंने ये भी बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने अलग-अलग उम्र के लोगों से दोस्ती की। University जाने की इच्छा के बारे में बात करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा, जब मेरा बेटा छोटा था, मैं उसे स्कूल काउंसलर के पास लेकर जाती थी और कहती रहती थी, मुझे भी University जाना है। और उस काउंसलर ने मुझे कहा था कि अभी मुझे अपने बच्चे का ख्याल रखना होगा।
मैं उसके बड़े होने के बाद पढ़ाई के लिए जा सकती हूं। मैं हंसती थी और कहती थी कि मिसोजिनी भरी बात है, मैं आपके बारे में अखबार वालों को बताऊंगी। और वो मुझसे इसे लेकर मजाक करते थे। ट्विंकल ने उस वक्त के बारे में भी बताया जब वो और उनका बेटा आरव दोनों University में एडमिशन के लिए फॉर्म भर रहे थे।
मेरे चार दोस्त थे और हमें स्क्राइब्स इन द सिटी कहा जाता था: ट्विंकल खन्ना
उन्होंने कहा, आखिरकार पैनडेमिक (Pandemic) में मैंने फैसला किया था कि मैं पढूंगी। तो मैंने Oxford से छह महीने का ऑनलाइन कोर्स किया और मुझे वो बहुत पसंद आया और फिर मुझे यूनिवर्सिटी जाना था।
मुझे ये नहीं पता था कि किसमें जाना चाहिए। एक वक्त ऐसा था जब मैं और मेरा बेटा साथ में Admission के लिए अप्लाई कर रहे थे। और एक यूनिवर्सिटी थी जिसमें हम दोनों ने अप्लाई किया था।
और हम डरे हुए थे। वो हमारी पहली Choice का कॉलेज नहीं था, लेकिन मेरे मन में ये था कि, हे भगवान अगर मेरा दाखिला यहां हो गया तो मेरा बेटा कैम्पस में होगा और मुझे देखा करेगा।
हम एक दूसरे को ना जानने का नाटक करेंगे क्योंकि ये बिल्कुल कूल बात नहीं है। लेकिन मुझे मेरी पहली चॉइस का कॉलेज मिला, गोल्डस्मिथ्स। यूनिवर्सिटी के Experience को लेकर ट्विंकल खन्ना ने कहा, मेरे पास अचानक से University के दोस्त आ गए थे। मेरे चार दोस्त थे और हमें स्क्राइब्स इन द सिटी कहा जाता था। हममें से एक 66 साल की थी।
मैं 50 साल की हूं। तो हम दो बूढ़ी थीं और दो 25 साल की लड़कियां थीं। मुझे कहना होगा कि हम दोनों बूढ़ी औरतों ने 25 साल वाली लड़कियों को पीछे छोड़ दिया था। लेकिन ये बहुत अच्छा था।