अली अब्बास जफर को बॉलीवुड ने दी शादी की बधाई

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मुंबई: फिल्म डॉयरेक्टर अली अब्बास जफर ने नए साल की शुरुआत में ही अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐलान किया कि उन्होंने शादी कर ली है।

हालांकि, उन्होंने अपनी पत्नी के पहचान का खुलासा नहीं किया है।

इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गजों ने उन्हें बधाई भरे संदेश देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

डॉयरेक्टर ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वह अपनी नई नवेली दुल्हन का हाथ थामे हुए दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा बिसमिल्लाह।

- Advertisement -
sikkim-ad

बॉलीवुड अभिनेत्री ने कैटरीना कैफ ने बधाई देते हुए कॉमेंट किया, ोनों को बधाई।

रणवीर सिंह ने लिखा, बधाई हो भाई।

अभिनेता सुनील ग्रोवर, अर्जुन कपूर, हितेन तेजवानी, अंगद बेदी, एली अवराम, सयानी गुप्ता ने भी नवविवाहित जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दीं।

डॉयरेक्टर को टाइगर जिंदा है, भारत, सुल्तान, मेरे ब्रदर की दुल्हन और गुंडे जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Share This Article