एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई मौत की वजह सामने, अंतिम संस्कार के लिए…

अनिल ने अपनी मौत की सुबह बेटी मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा से बात की थी। उन्होंने जिंदगी से तंग आ जाने के बारे में दोनों से कहा था। वहीं अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

Digital News
2 Min Read

Malaika Arora’s father’s death: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने कल बुधवार की सुबह अपनी बालकनी से कूद कर आत्महत्या कर ली।जिसके बाद से एक्ट्रेस और परिजन सदमे में हैं।

वहीं इंडस्ट्री में भी गमनीय माहौल है। बताया जा रहा है कि अनिल बीमार थे और काफी परेशान भी थे।

अनिल ने अपनी मौत की सुबह बेटी मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा से बात की थी। उन्होंने जिंदगी से तंग आ जाने के बारे में दोनों से कहा था। वहीं अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इसमें उनकी मौत के मुख्य कारण का खुलासा हो गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रात के करीब 8 बजे अनिल मेहता का पोस्टमार्टम किया गया था। उनके शरीर के विसरा को बचाकर रखा गया है और फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। इससे आगे जांच में मदद मिलेगी। पोस्टमार्टम खत्म होने के बाद अनिल मेहता की मौत को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, अनिल की मौत शरीर में बहुत सारी चोटें लगने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मलाइका अरोड़ा के परिवार को अनिल मेहता का पार्थिव शरीर लौटा दिया गया। आज उनका अंतिम संस्कार होना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए तमाम परिजन एवं शुभचिंतक शमशान घाट पहुंच चुके हैं।

Share This Article