मुंबई: बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 27 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर सारा अली खान की स्टेप मदर एवं सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान ने सारा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।
करीना कपूर खान ने अपनी Instagram story पर सारा और सैफ अली खान की एक ख़ूबसूरत थ्रौबैक तस्वीर को साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
सोशल मीडिया (Social media) पर करीना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। करीना कपूर खान वैसे तो सारा की स्टेप मदर है, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है।
सारा फैन फॉलोइंग लाखों में हैं
दोनों एक दूसरे के साथ काफी दोस्ताना व्यवहार रखती हैं और अक्सर कई मौकों पर या पारिवारिक समारोह में साथ नजर आती हैं। सारा अली खान ने साल 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा।
इसके बाद वह फिल्म ‘सिम्बा’ , ‘लव आजकल’ और ‘कुली नंबर वन’ जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय करती नजर आईं।
सारा अली खान जल्द ही फिल्म ‘गैसलाइट’ के अलावा वह Vicky Kaushal के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आयेंगी। सारा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके फैन फॉलोइंग लाखों में हैं ।