मिर्ज़ापुर के गुड्डू भैया बने पापा, ऋचा चड्ढा ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

दोनों ने 2020 में कोरोना Luckdown के दौरान कोर्ट मैरिज की, और 4 अक्टूबर 2022 को रीति-रिवाजों के अनुसार धूमधाम से लखनऊ में शादी की

News Desk
2 Min Read

Richa Chadha-Ali Fazal welcome Baby Girl : बॉलीवुड (Bollywood) कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल पेरेंट्स बन गए हैं। ऋचा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है।

कपल ने एक बयान में बताया कि 16 जुलाई को उनके परिवार में “हेल्दी बेबी गर्ल” आई है।

कपल ने कहा, ”हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई 2024 को हमारे यहां हेल्दी बेबी गर्ल का जन्म हुआ है। हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है। हम अपने शुभचिंतकों का उनके प्यार तथा आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।”

इसी साल फरवरी में ऋचा चड्ढा और अली फजल ने Social मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था : ‘1+1=3’ एक छोटी सी धड़कन दुनिया की सबसे तेज साउंड है।

दोनों की मुलाकात साल 2012 में फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई, जो गहरी होती-होती प्यार में बदल गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक इंटरव्यू में ऋचा ने बताया था कि पहले प्यार का इजहार उन्होंने ही किया था और अली ने तीन महीने के बाद ‘हां’ में जवाब दिया था। दोनों ने लंबे वक्त तक अपने रिश्ते को राज रखा था। मालदीव ट्रिप के दौरान अली ने ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया था।

दोनों ने 2020 में कोरोना Luckdown के दौरान कोर्ट मैरिज की, और 4 अक्टूबर 2022 को रीति-रिवाजों के अनुसार धूमधाम से लखनऊ में शादी की।

Share This Article