Mandi’s BJP MP and actress Kangana Ranaut: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा क्षेत्र की भाजपा संसद कंगना रनौत रह-रह कर अपने बयानों से अपनी ही पार्टी को परेशानी में डाल देती हैं।
अभी हाल में ही उन्होंने पुराने तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग उठा दी थी। फिर सिख समुदाय पर टिप्पणी कर दी थी। इससे पार्टी असहज हो गई।
अब पार्टी ने कहा है कि रनौत की तरफ से सिख समुदाय के खिलाफ दिए जा रहे बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों पर बुरा असर डाल रहे हैं। इससे पहले भी कृषि कानूनों को लेकर दिए गए बयानों से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया था। बाद में सांसद ने भी बयान वापस ले लिया था।
भाजपा प्रवक्ता ने की निंदा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि एक पंजाबी होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि पंजाब के किसानों और सिघ समुदाय के खिलाफ कंगना रनौत के बार-बार, निराधार, बेतुके बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के लिए किए गए सभी अच्छे कामों पर बुरा असर डाल रहे हैं।
एक सांसद के गैर-जिम्मेदाराना बयानों के चश्मे से पीएम नरेंद्र मोदी के किसानों और पंजाब से रिश्ते को नहीं देखा जाना चाहिए।