65 साल की उम्र में संजय दत्त ने की फिर शादी!, वायरल हो रहा Video

Digital News
2 Min Read

Sanjay Dutt married again at the age of 65:  संजय दत्त का एक Video social Media पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो वह अग्नि के सामने सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं लेकिन अपनी तीसरी बीवी मान्यता दत्त के साथ ही नज़र आ रहे हैं। अब यह वीडियो social Media पर वायरल हो रहा है।

यह Video संजय दत्त के घर का बताया जा रहा है। घर में रेनोवेशन का काम किया गया है और उसी मौके पर पूजा का आयोजन किया गया।

इस पूजा के दौरान संजय दत्त और मान्यता ने सात फेरे लिए हैं। खास बात यह है कि इन सात फेरों को पूजा का एक विधान कहा जाता है। इस मौके पर संजय दत्त ने केसरिया रंग का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। वहीं मान्यता ने सिंपल कुर्ता पहना हुआ था।

तीसरी बार शादी की

संजय दत्त ने अपने चार दशक के करियर में 135 से ज्यादा फिल्में की हैं। 65 साल के संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा से 1987 में शादी हुई, उनकी दूसरी पत्नी की 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई। 2008 में उन्हाेंने तीसरी शादी की।

इसके बाद संजय ने ​​मान्यता से 2008 में गोवा में शादी की। इससे पहले दोनों दो साल तक डेट कर रहे थे। शादी के 2 साल बाद दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article