गोड्डा: थाना क्षेत्र के लत्ता गांव में देर रात बौसी बिहार पुलिस (Bihar Police) से मिली सूचना के आधार पर पोड़ैयाहाट पुलिस (Podaihat Police) ने छापेमारी की।
इस छापेमारी के दौरान दो सगे भाइयों फुरकान अंसारी और रजाउल अंसारी के घर के पीछे बने शौचालय के छत से 3 पीस बम एवं एक देसी खाली कट्टा बरामद किया गया। साथ ही दोनों भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
दामाद ने रची साजिश
हिरासत में लिए युवक की मां रहिमन बीवी ने बताया कि हमारी बेटी रहेना की शादी बंसीपुर गांव निवासी रिजवान अंसारी के साथ 12 साल पूर्व हुई थी।
जिसके बाद से लगातार हमारी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस कारण वह अपने मायके में ही रहने लगी। दो वर्ष पूर्व दोनों का तलाक (Divorce) भी हो चुका है।
लेकिन इसके बावजूद रहेना को उसके पूर्व पति के बराबर धमकी दिया करता था कि, तुम साथ चलो नहीं तो तुम्हारे दोनों भाईयों को बर्बाद कर देंगे।
पीड़िता की मां का कहना है कि दोनों बेटे को फंसाने के लिए दमाद ने साजिश के तहत पूरे घटना को अंजाम दिया है।
हालांकि मामले को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।