झारखंड

धनबाद के सब्जी बाजार में बम विस्फोट, 7 लोग घायल

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक पर रविवार दोपहर बम विस्फोट (Bomb Blast) होने से पांच महिलाओं सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है। बम एक बाइक की डिक्की में रखा था जो धमाके के साथ फट पड़ा।

बताया जा रहा है कि धनबाद के गोमो का रहने वाला पिंकू बाइक में विस्फोटक पदार्थ (Explosives) लेकर जा रहा था। वह सुभाष चौक के समीप बाजार में सब्जी लेने के लिए रुका।

इस बीच उसके Bike में रखा विस्फोटक जोरदार आवाज के साथ फट पड़ा। विस्फोट इतना जोरदार था कि उसके धमाके से आसपास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

धनबाद के सब्जी बाजार में बम विस्फोट, 7 लोग घायल - Bomb blast in Dhanbad's vegetable market, 7 people injured

पुलिस घटनास्थल पर कर रही है छानबीन

घटनास्थल पर लगी सब्जी की दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं। चारों ओर खून बिखर गया। लोग जमीन पर पड़े दर्द से कराहने लगे। लोग सड़क पर इधर-उधर भागने लगे।

धनबाद के सब्जी बाजार में बम विस्फोट, 7 लोग घायल - Bomb blast in Dhanbad's vegetable market, 7 people injured

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल SNMMCH भेजा गया। इस घटना में पांच महिलाओं समेत सात लोग घायल बताए जाए रहे हैं।

इस घटना के लिए जिम्मेवार बताए जा रहे पिंकू कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस (Police) घटनास्थल पर छानबीन कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker