रांची में फिर से मिला बम, किया गया डिफ्यूज

News Alert
1 Min Read

रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र के ISM चौक के पास से पुलिस ने एक दुकान से बम बरामद किया है।

हटिया DSP राजा कुमार मित्रा और पुदांग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने छापेमारी के दौरान बम बरामद किया।

Bomb को जगुआर की बम स्क्वायड टीम (Bomb Squad Team) ने डिफ्यूज (Diffuse) कर दिया। बम मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

DSP ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह सुखदेव नगर के मधुकम से Police ने पिंटू के घर से सुतली बम बरामद किया था।

Share This Article