मुंबई: फेमस फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) इन दिनों साउथ की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म Love Today का रिमेक बनाने की तैयारी में हैं।
इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने कॉमेडी फिल्में (Comedy Movies) बनाने के लिए जाने जाते डायरेक्टर वरुण धवन से हाथ मिलाया है। यहीं नहीं फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा पिता को देने के साथ ही उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर के लिए बेटे वरुण धवन को साइन किया है।
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म लव टुडे के हिन्दी रीमेक राइट्स निर्माता बोनी कपूर (Rights Producer Boney Kapoor) ने खरीद लिए हैं। बोनी कपूर इस फिल्म को हिन्दी में बनाने की सोच रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने डेविड धवन और वरुण धवन के साथ हाथ मिलाने का फैसला लिया है।
डेविड धवन और वरुण धवन (David Dhawan and Varun Dhawan) की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है, जिस कारण बोनी कपूर इस कॉमेडी मूवी को इन दोनों के साथ शुरू करने की सोच रहे हैं।
Love Today का ओरिजनल वर्जन 2 दिसम्बर 2022 को Netflix पर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया गया है। फिल्म को साउथ की अलग-अलग भाषाओं में पसंद किया जा रहा है।
वरुण धवन लव टुडे के जरिए बॉक्स ऑफिस पर करने की सोच रहे हैं वापसी
इसी के चलते निर्माता बोनी कपूर ने इसका हिन्दी रीमेक बनाने का फैसला लिया है। वहीं कई फ्लॉप (Flopped) फिल्में देने के बाद वरुण धवन भी एक हिट फिल्म की तलाश में हैं।
ऐसे में कॉमेडी किंग (Comedy King) मेकर पिता डेविड धवन का सहारा लेकर वरुण धवन लव टुडे के जरिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने की सोच रहे हैं।
जबकि बोनी कपूर को उम्मीद है कि डेविड धवन अपने पुराने अंदाज में फिल्म को नया लुक देकर इसे Comedy भरपूर बना कर हिन्दी दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने के लिए मजबूर कर देंगे।