गैंगरेप से हर्ट होकर BAU की छात्रा ने की थी खुदकुशी, चार गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Suicide due to Gang Rape: बूटी स्थित किशुनपुर की रहने वाली 25 वर्षीय BAU की छात्रा ने पांच मई की रात घर में फंदा लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली थी।

इस मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें आनन्द मिंज, तरुण किंडो, जेम्स बा. और शशि उरांव शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।

सदर DSP ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आत्महत्या (Suicide) से पहले युवती ने दो सुसाइड नोट भी लिखी थी।

इसमें उसने बताया था कि बीते छह मार्च को कोकर में उसके दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया था। इसके बाद से ही वह घुट-घुट कर जी रही थी। सुसाइड नोट में उसने रातू के काठीटांड़ निवासी आनंद मिंज और अरविंद किंडो के नाम का जिक्र किया है।

युवती के अनुसार, उसे उस दिन बहला-फुसलाकर कोकर बुलाया गया, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घटना को अंजाम दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवती कांके स्थित कृषि विश्वविद्यालय में फॉरेस्टी विभाग में सेकेंड इयर की छात्रा थी। सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद छात्रा का शव परिजन को सौंप दिया था।

Share This Article