रांची चेशायर होम रोड जमीन मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी भेजे गए जेल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चेशायर होम रोड जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले (Illegal Sale and Purchase of Land) में गिरफ्तार राजेश राय और भरत प्रसाद (Rajesh Rai and Bharat Prasad) को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। ED के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया।

कोर्ट में पेशी के बाद ED ने दोनों से पूछताछ को लेकर कोर्ट (Court) से पांच दिनों की रिमांड देने का आग्रह किया।

खरीद बिक्री मामले में दोनों को सोमवार को गिरफ्तार किया

कोर्ट ने रिमांड पर सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की है। कोर्ट ने ED के आग्रह को देखते हुए दोनों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) भेजने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि ED ने दस्तावेज में जालसाजी कर चेशायर होम रोड स्थित जमीन की खरीद बिक्री मामले में दोनों को सोमवार को गिरफ्तार किया था। चेशायर होम रोड की भूमि की खरीद-बिक्री (Buy Sell) में यह पहली गिरफ्तारी है।

Share This Article