रांची: झारखंड में दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन ने बेरमो और दुमका दोनों ही सीटें मंगलवार को जीत ली।
बेरमो में कांग्रेस के अनूप सिंह ने भाजपा के योगश्वर महतो को चौदह हजार से अधिक मतों से पराजित किया और दुमका में मुख्यमंत्री के छोटे भाई बसंत सोरेन ने ग्यारहवें चरण तक लगातार पिछड़ने के बाद भाजपा की लुईस मरांडी को लगभग छह हजार मतों से हराया।
दीपावली से पहले पारा शिक्षकों का बकाया मानदेय मिलने का रास्ता हुआ साफ, क्लिक कर जानें अपडेट
जीत मिलने के 24 घंटे के अंदर दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा पहुंचकर शपथ भी ले ली।
बुधवार को आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में दोनों विधायकों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सदन में पहुंचे दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।