नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से गुरुवार को गिरफ्तार दोनों आतंकवादी (Terrorist) लंबे समय से दिल्ली में रुके हुए थे और किसी बड़े हिंदू नेता को मारने की तैयारी कर रहे थे।
इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा (Additional CP Pramod Kushwaha) ने किया है।
आतंकियों को जहांगीरपुरी इलाके से किया गिरफ्तार
रविवार को प्रेस वार्ता कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा (CP Pramod Kushwaha) ने दो आतंकियों की गिरफ्तारी पर अधिकारिक पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था जिनका नाम नौशाद और जगजीत सिंह है।
दोनों आतंकियों के पास से 3 पिस्टल, 22 कारतूस और दो जिंदा हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) बरामद किए थे।
दोनों आतंकवादी लंबे समय से दिल्ली में रुके हुए थे और एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
इससे पहले ही स्पेशल सेल ने इनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए इनको जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आतंकवादियों ने भलस्वा डेरी में किराए पर लिया है कमरा
एडिशनल CP कुशवाहा ने कहा कि ये दोनों आतंकी किसी बड़े हिंदू लीडर (Hindu leader) को मारने की तैयारी कर रहे थे। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के बाद सेल को एक सबूत मिला कि दोनों आतंकवादियों ने भलस्वा डेरी इलाके में एक कमरा किराए पर लिया है।
जिसके बाद एक शुक्रवार देर शाम सेल की टीम इन दोनों आतंकियों (Terrorists) को भलस्वा डेरी इलाके लेकर पहुंची।
कमरे को देखकर पता चला कि इस कमरे में कुछ समय पहले किसी व्यक्ति की हत्या की गई थी। दीवारों पर खून के धब्बे बने हुए थे साथ ही वहां से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए।
पूछताछ में पता चला कि भलस्वा डेरी के इस किराए के कमरे में 21 से 22 साल के एक हिंदू लड़के की हत्या की गई थी। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने वीभत्स तरीके से उसकी हत्या कर दी।
स्पेशल सेल गिरफ्तारी को मान रही है बड़ी कामयाबी
दूसरे आतंकी ने वीडियो बनाया और उसे पाकिस्तान में बैठे अपने आका को भेजा। जिससे विदेशों में बैठे आकाओं को भरोसा हो सके कि दोनों आतंकी भारत के अंदर बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।
स्पेशल सेल (Special Cell) इनकी गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है। दोनों से पूछताछ की जा रही है साथ ही यह पता लगाया जा रहा है पिस्टल कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड कहां से इनके पास पहुंचे थे।
गणतंत्र दिवस (Republic day) से कुछ दिन पहले इतनी बड़ी वारदात और हथियार मिलना किसी बड़ी आतंकी साजिश की तरफ इशारा करता है।